Home उत्तर प्रदेश बस्ती Basti: पूर्व विधायक व समाजसेवी राना कृष्ण किंकर सिंह का हुआ निधन,...

Basti: पूर्व विधायक व समाजसेवी राना कृष्ण किंकर सिंह का हुआ निधन, अपने आवास पर ली अंतिम सांस

राना कृष्ण किंकर सिंह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। आपको बता दें राना कृष्ण किंकर सिंह पूर्व में कई बार विधायक रह चुके हैं इतना ही नहीं बस्ती जनपद से वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

0
rana Krishna Kinkar Singh

Basti News: पूर्व विधायक व समाजसेवी राना कृष्ण किंकर सिंह का आज सुबह निधन हो गया है उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली है उनकी मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है। राना कृष्ण किंकर सिंह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। आपको बता दें राना कृष्ण किंकर सिंह पूर्व में कई बार विधायक रह चुके हैं इतना ही नहीं बस्ती जनपद से वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार

राना कृष्ण किंकर सिंह बस्ती स्थित कप्तानगंज से विधायक रह चुके हैं। बीते साल ही वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे आज उनके अचानक निधन की खबर सुनते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।राना किंकर सिंह ने एपीएन कालेज में छात्रसंघ अध्यक्ष से अपनी राजनीति करियर की शुरुआत की थी इसके बाद वह बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख के रूप में सियासत में कदम रखा।

बेहद शानदार रहा है राजनीतिक करियर

राना कृष्ण किंकर सिंह का राजनीतिक करियर बहुत ही शानदार रहा है। पहली बार साल 1989 में जिले के कप्तानगंज विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने थे। इसके बाद वह यहां दो बार विधायक रहे फिर यह 1995 में जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए।

Read More-हाथों में हाथ डाले सड़कों पर पति सिद्धार्थ के साथ नजर आई Kiara Advani, स्टाइलिश फ्राॅट में लूटा फैंस का दिल

Exit mobile version