Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने एक साइको किलर को गिरफ्तार कर लिया है जो एक दो नहीं बल्कि 9 महिलाओं की हत्या कर चुका है। साइको किलर महिलाओं को निशाना बनाता था और उनकी हत्या कर देता था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइको किलर पारिवारिक कारणो की वजह से महिलाओं से नफरत करने लगा था। आरोपी ने 6 घटनाओं को कबूला है फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
महिलाओं से नफरत करता था आरोपी
एसएसपी अनुराग आर्य घटना के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी कुलदीप नवाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। कुलदीप को क्षेत्र में हुई कुछ हत्याओं के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के जेहन में महिलाओं को लेकर कुंठा है विरोध करने पर वह साड़ी से गला दबाकर हत्या कर देता है। सभी की मौत का पैटर्न एक जैसा ही रहा है और सभी महिलाएं ग्रामीण इलाकों से ताल्लुक रखती हैं।
काफी दिनों से कातिल की तलाश कर रही थी पुलिस
दरअसल 14 महीने के अंदर इलाके में आधा दर्जन से अधिक हत्याएं हुई और यह हत्या एक ही पैटर्न में की गई थी। इसके चलते कस्बे में दहशत का माहौल बना हुआ था । पुलिस भी साइको किलर को गिरफ्तार करने के लिए काफी मशक्कत कर रही थी। हाल ही में पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे के स्केच जारी किए थे। उसके 48 घंटे के भीतर कातिल को दबोच लिया गया।
Read More-हैवान बनी पत्नी! ईंट से कुचलकर की पति की निर्मम हत्या, सिर से निकाल कर फेंकती रही मांस