पुलवामा हमले के बाद देश के लोग लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. सरकार के बाद अब देश के किसानों ने पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखा दी है. किसानों ने फैसला लिया है कि वो अब पाकिस्तान को अपने उत्पाद नहीं बेचेगें. फिर चाहे हमारे उत्पाद सड़ जाए. लेकिन हम किसी भी परिस्थिति में उन्हें पाकिस्तान नहीं भेजेगें. एमपी के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर देने से साफतौर पर इंकार कर दिया है. किसानों के साथ-साथ भारत ने भी पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए बेसिक कस्टम ड्यूटी को 200 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. भारत के इस कार्रवाई से पाकिस्तान पर इस कदर प्रभाव पड़ा कि वहां सब्जियों के दाम अब आसमान छूने लगे है.
आपको बता दें, आजादपुर मंडी से पाकिस्तान को अधिक मात्रा में फल और सब्जियां भेजी जाती थी. पर हमले के बाद से व्यापारियों ने फल और सब्जियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. हाल ये है कि पाकिस्तान में टमाटर के दाम 180 रुपये किलो हो गए हैं. ये जानकारी एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर जी है. बात अगर बाकी चीजों के दामों की करें तो वहां प्याज 30 रुपये किलो, खीरा 80 रुपये किलो, शिमला मिर्च 80 रुपये किलो, भिंडी 120 रुपये किलो और लौकी 60 रुपये किलो में बिक रही है.
India vs Pakistan: Tomatoes in Lahore are being sold for Rs180/kg.
— Naila Inayat (@nailainayat) February 19, 2019
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में सब्जी और फलों के दाम आसमान छू रहे हों. साल 2017 में भी वहां के बाजार में इस तरह की बढ़त देखी गई थी. और उस समय पाकिस्तान में टमाटर के रेट 300 रुपये किलो तक हो गए थे. 14 फरवरी को सेना के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद से भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ किसी न किसी तरह से कार्रवाई कर रही है. माना जा रहा है कि भारत फल, सब्जियों के बाद पाकिस्तान का पानी भी बंद कर सकता है. ये भी पढ़ेंः- पुलवामा से भी बड़े हमले का अलर्ट, हरी गाड़ी से अटैक का प्लान !