11 अप्रैल को लोकसभा के मतदान डाले जाएंगे। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी रंग में रंग चुके है। सीएम योगी आज पश्चिमी यूपी की दो बड़ी लोकसभा सीटों गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे है। बता दें कि दोपहर 2:15 पर घंटाघर रामलीला मैदान में जनता को संबोधित करेंगे। तो वही गौतमबुद्धनगर के बिसाहड़ा-दादरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें इससे पहले सीएम योगी गाजियाबाद में दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे लेकिन पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर देर रात कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। वही लोनी में होने वाली जनसभा को सीएम योगी तीन अप्रैल को संबोधित करेंगे। वही पार्टी की तरफ से जनसभाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।
मतदान से 11 दिन पहले होने जा रही इन जनसभाओं का काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी की कोशिश है कि बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में समीकरण बनाने की कोशिशों में जुटी है। इसी रणनीति के तहत हर बीजेपी पार्टी ने बड़े नेता की रैली कराने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि सीएम योगी का इस महीने में गाजियाबाद का तीसरा दौरा है।