लोकसभा चुनाव में जहां अब तक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर सिर्फ संशय बना हुआ था। वो रविवार सुबर साफ हो गया। दरअसल सपा- बसपा गठबंधन के बाद यही अटकले लग रही थी कि अखिलेश यादव और मायावती दोनो ही नेता इस बार लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे। बल्कि दोनो ही नेता गठबंधन की बाघडोर अपने हाथ में लिए जीत की और बढ़ेंगे। लेकिन अब तस्वीर कुछ और ही बनती हुई नजर आ रही है। दरअसल समाजवादी पार्टी ने दो प्रत्याशियों को सूची जारी की है। जिसमे अखिलेश यादव का नाम आजमगढ़ लोकसभा सीट से आगे लिखा हुआ है। जिससे साफ है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे है।
आपको बात दे रविवार को सपा ने दो नामों की एक लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पार्टी ने आजमगढ़ और रामपुर उम्मीदवारों के नाम दिए हुए थे। जहां आमजगढ़ से अखिलेश यादव चुनावी मैदान में उतर रहे है तो वही रामपुर से सपा आजम खान को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि आजमगढ़ की सीट से मौजूदा सांसद अखिलेश यादव के पिता और सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव हैं और अभी तक यहीं माना जा रहा था कि इस सीट से मुलायम सिंह ही चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:- मायावती के इस काम को लेकर नाराज हुए मुलायम, अब 19 अप्रैल को क्या होगा ?