भारतीय निर्वाचन चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव का पहल चरण 11 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा.वहीं उत्तर प्रदेश राज्य में 80 लोकसभा सीटें है. यूपी में सात चरणों में वोटिंग का शेडयूल तय किया गया है. 11 अप्रैल ,18 अप्रैल ,23 अप्रैल,29 अप्रैल ,6 मई ,12 मई ,19 मई.
भारतीय निर्वाचन आयोग आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि जबकि विभिन्न परीक्षा बोर्ड और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए चुनावी तारीखों को ऐलान किया जा रहा है. चुनाव आयोगा के मुताबिक, टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है.इस बार 18-19 साल के बीच 1.5 करोड़ नए मतदाता वोट डालेंगे.1950 पर फोन कर नाम चेक कर सकते है. देश में 10 लाख बूथ पर वोट डाले जाएंगे.
लोकसभा चुनाव में इस बार 93.33 लोगों के पास वोटर आईडी है. पोलिंग एरिया में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर को प्रतिबंद किया गया है. केंद्रीय पुलिस फोर्स को क्षेत्रों में भेजा जाएगा. इस बार आम चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे. सभी संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा. सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टी द्वारा प्रचार- प्रसार किया जाएगा. उसका ब्यौरा चुनाव आयोग को देना होगा
सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नज़र
कैंडिडेट्स को सोशल मीडिया एकाउंट की भी जानकारी इलेक्शन कमीशन को देनी होगी. इन पर दिए जा रहे विज्ञापन की जानकारी भी कमीशन को देनी होगी. इनके उल्लंघन की स्थिति मे इलेक्शन कमीशन कार्रवाई करेगा. सोशल मीडिया पर चलने वाले पॉलिटिकल कंटेट को भी पहले सर्टिफाई करवाना होगा. वहीं, अपत्तिजनक भाषण और दूसरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी दूसरी समस्याओं के लिए भी अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है.