आतंक का गढ़ कहे जाने वाले पाकिस्तान को एक फिर अमेरिका ने लताड़ लगाई है। तो वही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने पर भारत की सराहाना की है। अमेरिका ने एक बार फिर ये बात की है कि वो आतंकी संगठनों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में भारत के साथ है। ये सब काउंटर टेररेजम जॉइंट ग्रुप की वाशिंगटन में हुई एक बैठक में अमेरिका ने ये बातें कहीं हैं। बैठक में भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों रोकने और उसके खिलाफ जल्द ठोस कदम उठाने का दबाव बनाया है।
आतंवाद ने पूरी दुनिया में चिंता का विषय बना हुआ है। इस बैठक में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को लेकर चर्चा हुई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को पूरी दुनिया बैन करने और इसके खात्मे की मांग कर रही है। लेकिन इस बीच आतंकी गढ़ पाकिस्तान को सहारा देने वाला चीन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को आतंकी घोषित होने से बचा लेता है। वहीं अमेरिका समेत फ्रांस, जर्मनी जैसे देश खुलकर भारत के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं और मसूद को वैश्विक स्तर पर ब्लैकलिस्ट करने की मांग तेज हो गई है।
पाकिस्तान के इस बात को नकारता रहा है कि उसके यहां किसी प्रकार के आतंकी संगठन मौजूद है। ये पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंक का गढ़ है। आपको बता दे कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है।