Mouni Roy New Year Pics : टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री मौनी राॅय (Mouni Roy) को आज के समय में कौन नहीं जानता है। मौनी राॅय (Mouni Roy) ने नागिन जैसे फेमस टीवी शो में काम किया है। आज पूरे देश में न्यू ईयर(New Year) सेलिब्रेट किया जा रहा है। मौनी राॅय ने भी अपने पति सूरज नांबियार के साथ नया साल मनाया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर मौनी राॅय ने खुद शेयर की है। सेलिब्रेशन की तस्वीरों में मौनी राॅय अपने पति सूरज नांबियार के साथ रोमांटिक होती हुई नजर आ रही है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
पति की बाहों में रोमांटिक हुई मौनी राॅय
टीवी की नागिन कही जाने वाली मौनी राॅय नए साल पर अपने पति की बाहों में रोमांटिक होती हुई दिखी है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। एक तस्वीर में एक्ट्रेस रेगिस्तान में पहुंच देती हुई नजर आ रही है। न्यू ईयर पार्टी के लिए मौनी राॅय ने प्रिंट ब्राइलेट टॉप के साथ ब्लैक थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहनी हुई थी। कुछ तस्वीरों में मौनी राॅय अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई दिख रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी राॅय ने कैप्शन में लिखा,”साहसिक कार्य शुरू होता है… नया साल मुबारक हो। इससे पहले भी मानी राय ने कुछ तस्वीरें शहर की थी जिसमें वह पिंक गाउन में दिख रही थी।
View this post on Instagram
बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है मौनी राॅय
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री मौनी राय बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। मौनी राॅय ‘देवों के देव महादेव’,’नागिन’ जैसे टीवी शो में नजर आई थी। इसके अलावा वह रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई दी थी इस फिल्म से ही मौनी राॅय ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में मौनी राॅय नेगेटिव किरदार में दिखाई दी थी यह फिल्म सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।
