Sunday, June 4, 2023

टीवी के इन सेलेब्स ने शो में किया कैमियो , लोगों ने की थी Role बढ़ाने की मांग

Must read

- Advertisement -

टेलीविजन में ऐसे बहुत सारे सेलेब्स है, जो कि काफी पॉपुलर हैं और जिन्होंने टीवी शो में कैमियो रोल किया. उनका छोटा सा रोल ही देखने वालो को काफी पसंद आया , जिसके कारण वो शो फेमस हो गया. ऐसे बहुत से सेलेब्स है जिन्होंने शो में कम वक्त के लिए काम किया. आइए जानते हैं इनके नाम…

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

- Advertisement -

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar

‘ससुराल सिमर का’ शो से फेमस हुए एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) एक बार फिर से ‘ससुराल सिमर का 2’ में दिखाई दी थीं. सीजन 2 शो में सिमर के रोल को फिर से करती दिखाई दे रही हैं, लेकिन सबके आगे नई सिमर की पहचान कराने के बाद दीपिका ने शो को बॉय कह दिया.

करण कुंद्रा (Karan Kundra)

Karan Kundra

बीते दिनों पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ करण कुंद्रा (Karan Kundra) देखे गये. इस शो में वो सीरत के पति के रोल में दिखे थे. लोगों ने करण के रोल को काफी पसंद किया था. प्रोड्यूसर राजन शाही को भी करण का रोल अच्छा लगा था. लेकिन करण का रोल खत्म हो गया तो इस बारे में करण ने कहा कि उनका रोल छोटा था.

अपूर्व अग्निहोत्री (Apoorva Agnihotri)

Apoorva Agnihotri

टीवी के टॉप शो ‘अनुपमा’ में एक डॉक्टर अद्वैत खन्ना के रोल में अपूर्व अग्निहोत्री(Apoorva Agnihotri) को देखा गया था. उन्होंने अनुपमा को वनराज से तलाक के समय नई जिंदगी जीने की राह दिखाई थी. अब वो शो से गायब है. लोगों ने उनको काफी पसंद किया था. लोग चाहते थे कि शो में अपूर्व के रोल को लोग आगे तक देखना चाहते थे. पर ऐसा ना हुआ.

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

Devoleena Bhattacharjee

गोपी बहू के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ‘साथ निभाना साथिया 2’ में भी अपने उसी रोल में दिखाई दीं. लेकिन शो में वो थोड़े समय के लिए ही वो आईं थीं. देवोलीना शो में नए कैरेक्टर गहना और अनंत को लोगो के साथ सेट करने के बाद गायब हो गयीं.

रुपल पटेल (Rupal Patel)

Devoleena BhattacharjeeRupal Patel

रुपल पटेल (Rupal Patel) शो ‘साथ निभाना साथिया ’ कोकिला बहू के रोल में थी. उनका डायलॉग ‘रसोड़े में कौन था ?’ काफी फेमस हु था. रुपल फिर से ‘साथ निभाना साथिया 2’ में कैमियो किया था.

इसे भी पढ़ें-रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन नहीं बल्कि बॉलीवुड के इस एक्टर की झोली में गिरी ‘Baiju Bawra’

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article