बॉलीवुड में ऐसे बहुत से गायक है,जिनका बॉलीवुड म्यूजिक है तो दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। लेकिन वह टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो में भाग लेकर ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बना चुके हैं। फिलहाल कुछ ऐसे भी गायक है जो सिंगिंग रियलिटी शो में है तो जरूर कुछ बने लेकिन उनकी इतनी पहचान नहीं बन पाई जितने लोगों की उनसे उम्मीदें रहीं। आज हम आप को ऐसे ही 8 पॉपुलर सिंगर्स के बारे में बताएंगे। टीवी के रियलिटी शो में फ्लॉप रहे पर शो से बाहर होते ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है और आज बॉलीवुड के शानदार सिंगर के लिस्ट में आते हैं।
जुबिन नौटियाल
जुबिन नौटियाल को पहली बार इंडियन आइडल में देखा गया था। शो में वह बतौर कंटेस्टेंट आए थे वो टॉप 5 कंटेस्टेंट में वह शामिल थे। इस तरह वह जल्द से बाहर भी हो गए। फिलहाल शो में बाहर आने के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वह बॉलीवुड के जाने-माने गायक हैं।
अरिजीत सिंह
फेमस सिंगर अरिजीत सिंह पहली बार सिंगिंग रियलिटी शो फेम गुरुकुल में देखे गए थे उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई लेकिन बाद में वह पीछे रह गए, पर शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने और मेहनत की और बॉलीवुड में अब अपनी आवाज के लिए वह जाने जाते हैं।
भूमि त्रिवेदी
भूमि त्रिवेदी ने साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 5 किया था। इस दौरान वो फर्स्ट रनर अप रही थी, लेकिन शो जीत नहीं पाई थी। इसके बाद भी उन्होंने राम चाहे लीला गाना गाकर बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की और लोगों की जुबान पर उनका नाम आ गया।
तोशी साबरी
तोशी साबरी बॉलीवुड के आज जाने-माने सिंगर हैं, लेकिन उन्होंने टीवी का रियलिटी शो 2007 में किया था। अमूल वॉइस ऑफ इंडिया में उनको देखा गया था। टॉप टेन में उन्होंने जगह बनाई थी, लेकिन टॉप 5 में वह बाहर हो गए थे।
मोनाली ठाकुर
सिंगर मोनाली ठाकुर ने आज बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई हुई है, लेकिन वह साल 2005 रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 में दिखाई दी थी। जब टॉप 10 में शामिल थी फिलहाल उन्होंने अपना सिंगिंग का दम दिखाना शुरू किया और साल 2008 में फिल्म ‘रेस’ के लिए गाना गाकर सबके दिलों में जगह बनाई।
नेहा कक्कर
नेहा कक्कर इंडियन आइडल सीजन 2 में सबके सामने आई थी लेकिन शुरुआती दौर में ही वह वहां से बाहर हो गई भले ही उन दिनों उनको इंडियन आइडल का खिताब नहीं मिला, लेकिन बाद में वह ही शो की जज के रूप में देखी जाती हैं। नेहा सिंगर्स की दुनिया में बड़ा नाम है।