टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो में कई किरदार ऐसे हैं जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस नियति जोशी, जो पिछले 6 साल से अपने रोल में घर-घर में पहचान बना चुकी थीं. लेकिन अब अचानक उन्होंने इस शो को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उनकी विदाई की खबर ने फैंस को झटका दे दिया है. 2009 में शो की शुरुआत से लेकर अब तक कई बार इसमें बदलाव और लीप आए, लेकिन नियति ने लगातार अपना किरदार बखूबी निभाया. अब उनके जाने की वजह को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर विदाई का ऐलान
नियति जोशी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए शो से अपने सफर के खत्म होने की जानकारी दी. पोस्ट में उन्होंने कहा कि “ये रिश्ता क्या कहलाता है मेरे करियर और मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है, यहां के हर पल को मैं हमेशा संजोकर रखूंगी”। हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि आखिर उन्होंने शो क्यों छोड़ा. इस चुप्पी ने फैंस के बीच सस्पेंस और बढ़ा दिया है. कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फैसला कहानी में आने वाले नए ट्विस्ट, कॉन्ट्रैक्ट इश्यू या फिर पर्सनल कमिटमेंट्स की वजह से लिया गया होगा.
View this post on Instagram
फैंस का रिएक्शन और आगे की कहानी
जैसे ही नियति के शो छोड़ने की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन आने लगा. कुछ ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दीं, तो कुछ ने कहा कि उनके बिना शो अधूरा लगेगा. शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि उनके किरदार को रिप्लेस किया जाएगा या कहानी से हटा दिया जाएगा. वहीं, सूत्रों का कहना है कि आने वाले एपिसोड्स में एक बड़ा ड्रामेटिक मोड़ आने वाला है, जो कहानी की दिशा बदल देगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि नियति के बिना शो अपने फैंस को वही इमोशनल कनेक्शन दे पाएगा या नहीं.
Read More-शव के साथ सफर कर रही एम्बुलेंस में फिर लौटी मौत, NH-19 हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
