देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा कंट्रोल से बाहर हो गया है। इन दिनों रोजाना कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। जिस वजह से सरकार से लेकर आम जनता चिंता में है। सरकार अपने स्तर पर कोरोना से निपटने के लिए कई बड़े काम कर रही है। तो वहीं, प्रशासन द्वारा भी आम जनता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस का खतरा आम जनता समझ सके। इसी बीच अब असम पुलिस ने फिल्मी अंदाज में लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है। जिसके लिए असम पुलिस ने शाहरुख खान की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया है।
दरअसल असम पुलिस ने बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान के एक फिल्म डॉयलॉग की मदद से लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है और लोगों को एक-दूसरे से दूर रहने की अपील की है। असम पुलिस ने शाहरुख खान की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें शाहरुख अपने सिग्नेचर पोज में नजर आ रहे है। शाहरुख ने ग्रे टी-शर्ट और जींस पहनी है। जिसमें वह हमेशा की तरह स्मार्ट लग रहे है लेकिन इस तस्वीर में शाहरुख खान ने फेस पर मास्क लगाया हुआ है और तस्वीर में लोगों से अपील की है कि बस छह फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखें।
Social Distancing can save lives.
Or as @iamsrk would say, "Kabhi kabhi paas aaane ke liye kuch door jaana padta hai, aur door jakar paas aane walon ko Baazigar kehte hai."
Stay Six feet apart and be a Baazigar! #SocialDistancing #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/m7PLnZRgJW
— Assam Police (@assampolice) July 18, 2020
इस तस्वीर को शेयर करते हुए असम पुलिस ने कैप्शन में लिखा, ‘सामाजिक दूरी जिंदगियां बचा सकती है। जैसा की शाहरुख खान ने कहा, कभी कभी पास आने के लिए कुछ दूर जाना पड़ता है। और दूर जाकर पास आने वाले को बाजीगर कहते हैं। छह फीट की दूसरी बनाए और बाजीगर बनें।’ वहीं, अब कोरोना वायरस के खिलाफ असम पुलिस की इस अपील को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। असम पुलिस का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगभग 1 लाख 63 हजार 248 है।
ये भी पढ़ें:-कोरोना को शह देने वाले जमातियों पर..कहर बनकर टूटे सीएम योगी..गुस्से में कह डाली ऐसी बात