Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainmentसुनील लहरी की बहू बनी सारा खान, लाल जोड़े में खूबसूरत लगी...

सुनील लहरी की बहू बनी सारा खान, लाल जोड़े में खूबसूरत लगी एक्ट्रेस, हिन्दू रीति रिवाज से रचाई शादी

टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक संग हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली। दुल्हन बने सारा के लुक से लेकर फेरों, वरमाला और रिसेप्शन तक—यहां पढ़ें नई नवेली जोड़ी की पूरी वेडिंग स्टोरी।

-

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस और ‘विदाई’ सीरियल से पहचान बनाने वाली सारा खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 5 दिसंबर को उन्होंने अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली। दोनों ने अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरेज कर ली थी, जिसके बाद से यह चर्चा थी कि कपल जल्द ही पारंपरिक तरीके से भी विवाह करेगा। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिन्हें फैंस लगातार शेयर कर रहे हैं।

शादी में परिवार और करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। सारा और कृष की बारात, वरमाला से लेकर सात फेरे तक—हर रस्म बेहद सरल, सुंदर और पारंपरिक तरीके से पूरी की गई। दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी और प्यार साफ झलकता दिखा।

दुल्हन के जोड़े में सारा की चमक और कृष का रॉयल लुक

शादी की तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा सारा खान के ब्राइडल लुक ने। लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में सजी सारा पारंपरिक हिंदू दुल्हन की तरह बेहद आकर्षक नजर आईं। लहंगे के साथ मैचिंग ज्वेलरी, मांगटीका, नथ और भारी कढ़ाई वाली चुनरी ने उनके लुक को पूरी तरह रॉयल बना दिया।
उधर, दूल्हे बने कृष पाठक ने क्रीम-गोल्ड शेरवानी पहनकर अपने लुक को क्लासिक अंदाज दिया। कपल की वरमाला की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों की मुस्कान और एक-दूसरे के लिए प्यार साफ दिखाई देता है। सोशल मीडिया पर फैंस सारा के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sarah sevda (@sarah_star_star)

शादी के बाद रिसेप्शन में सजा कपल का जलवा

शादी के बाद सारा और कृष ने अपने रिश्तेदारों और मीडिया के लिए एक छोटा-सा रिसेप्शन सेरेमनी रखा, जहां दोनों ने पैपराज़ी के लिए कई प्यारे पोज दिए। इस दौरान सारा ने लाल रंग का स्टाइलिश रिसेप्शन लहंगा पहना, जो उनके ब्राइडल ग्लो के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा था। उन्होंने अपनी मेहंदी का डिजाइन भी मीडिया को दिखाया और सभी का शुक्रिया अदा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sarah sevda (@sarah_star_star)

कृष पाठक भी इस दौरान काफी खुश नजर आए और कैमरे के सामने पत्नी सारा का हाथ थामे दिखाई दिए। कपल का यह रिसेप्शन लुक इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। दोनों ने कहा कि उनकी शादी बेहद निजी लेकिन दिल से जुड़ा हुआ आयोजन था, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी ही शामिल हुए।

एक साल की डेटिंग के बाद लिया शादी का फैसला

सारा और कृष की लव स्टोरी भी उतनी ही दिलचस्प है। दोनों करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। अक्टूबर 2025 में हुई कोर्ट मैरेज के बाद से ही इनकी शादी की चर्चा थी।

सारा खान की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2010 में ‘बिग बॉस 4’ में एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन वह रिश्ता कुछ महीनों में टूट गया। कई साल बाद सारा की मुलाकात कृष पाठक से हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। अब दोनों अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं।
उनके फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि सारा इस शादी में पहले से ज्यादा खुश नजर आ रही हैं और कृष उनके लिए एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित होंगे।

Read more-स्मृति मंधाना ने उतार दी एंगेजमेंट रिंग? शादी टलने के बाद पहली पोस्ट ने मचा दिया तूफान, फैंस बोले– कुछ तो गड़बड़ है!

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts