Mukesh Khanna: टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता मुकेश खन्ना इस समय फिर से चर्चा में आ गए हैं क्योंकि मुकेश खन्ना ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वह शक्तिमान 2 में फिर से नजर आने वाले हैं। शक्तिमान सीरियल से लोगों के दिलों पर राज करने वाले मुकेश खन्ना के फैंस उनको शक्तिमान 2 में फिर से देखना चाहते हैं। इसी बीच मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अक्षय कुमार पर बड़ा बयान दिया है।
अक्षय कुमार को लेकर क्या बोले मुकेश खन्ना?
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मुकेश खन्ना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर अक्षय कुमार पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। मुकेश खन्ना ने कहा “अक्षय कुमार आखिर क्यों ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म में पृथ्वीराज चौहान नहीं लगे? सिर्फ मूछे और विग लगाने से थोड़ी कोई बन जाता है। एक चलने-फिरने का तरीका होना चाहिए।” इस बयान के कारण मुकेश खन्ना काफी सुर्खियों में रहे हैं क्योंकि अक्षय कुमार के फैंस को उनका यह बयान पसंद नहीं आया है।
Shaktiman slams #AkshayKumar by saying muchein aur wig laga kar thodi na Prithviraj ban sakta hai acting aur intensity bhi honi chahiye 😭 ..
Har koi pel ke chala jata hai chote star Akki ko ..abhi toh #VijayThalapathy Fans pel rahe hain .. pic.twitter.com/aqJoqFEWw8— IamSameer (@iamsrksoldier) November 13, 2024
फ्लॉप हुई थी पृथ्वीराज चौहान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे अक्षय कुमार की पृथ्वीराज चौहान फिल्म 3 जून साल 2022 को रिलीज हुई थी लेकिन यह फिल्म अक्षय कुमार के एक्टिंग करियर की सबसे खराब फिल्मों में से एक साबित हुई थी क्योंकि इस फिल्म को लोगों से बिल्कुल भी प्यार नहीं मिला था यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
Read More-प्रियंका चोपड़ा ने नहीं दिखाया बेटी का चेहरा, फैंस बोले ‘जब देख चुके हैं तब क्यों छुपा रही हो…’
