Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainmentदीपिका कक्कड़ के घर पहुंची फराह खान, शोएब के बेटे रुहान को...

दीपिका कक्कड़ के घर पहुंची फराह खान, शोएब के बेटे रुहान को दिया ये खास तोहफा

इस इफ्तार पार्टी में दीपिका और शोएब ने एक खास मेहमान को अपने घर इनवाइट किया था इसके बाद सभी ने मिलकर खाना खाया और इफ्तार पार्टी को इंजॉय भी किया था। इस दौरान उनके घर पर एक खास मेहमान भी आ जाता है।

-

Dipika Kakkar: टेलीविजन के सबसे चर्चित कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दोनों सीरियल में कम नए व्लाॅग्स में ज्यादा नजर आते हैं। अब इसी बीच टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ का एक व्लाॅग सामने आया है जिसमें दीपिका कक्कड़ इफ्तारी का खाना बनाती हुई नजर आ रही हैं। इस इफ्तार पार्टी में दीपिका और शोएब ने एक खास मेहमान को अपने घर इनवाइट किया था इसके बाद सभी ने मिलकर खाना खाया और इफ्तार पार्टी को इंजॉय भी किया था। इस दौरान उनके घर पर एक खास मेहमान भी आ जाता है। जो दीपिका कक्कड़ के बेटे रुहान को एक खास तोहफा देता है।

दीपिका के घर पहुंची फराह खान

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस किचन में मेहनत करती हुई नजर आ रही है। दीपिका ने बिरयानी बनाई और उसके बाद वह पूडियां तल रही हैं। वहीं दीपिका कहती हुई नजर आ रही है कि आज सब कुछ परफेक्टली हुआ है इसके बाद बारी शोएब की थी और उन्होंने थालियां में फ्रूट्स सजाने शुरू कर दिए। मेहमान के आने की पूरी तरह तैयारी कर दी गई। कुछ देर बाद फराह खान अंदर आती है जिसके बाद शोएब और दीपिका दोनों ही फराह खान को अपने पूरे परिवार से मिलवाते हैं और इसके बाद खाना खाने की बारी आती है।

फराह खान ने दिया रुहान को खास गिफ्ट

फराह खान जब खाना खा लेती है उसके बाद फराह खान एक गिफ्ट निकालती है और दीपिका के बेटे रुहान के हाथ में पहना देती हैं। यह गिफ्ट एक ब्रेसलेट है जिसे फराह खान रुहान को गिफ्ट किया है। इसके बाद फराह खान कहती है कि यह ब्रेसलेट एक ही महीने तक इसके हाथ में रह पाएगा क्योंकि यह लड्डू सिंह होता जा रहा है। फराह खान के जाने के बाद दीपिका और शोएब उन्हें नीचे तक छोड़ने गए और उन्हें सी ऑफ किया।

Rea d More-20 करोड़ के नेकलेस को पहन आलिया भट्ट ने बिखेरा जलवा, खूबसूरती पर दिल हार बैठे फैंस

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts