Delhi Crime Season 3 : नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित और चर्चित सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ एक बार फिर लौट आई है. दर्शकों के बीच अपनी यथार्थवादी कहानी और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बारीक चित्रण के लिए मशहूर यह सीरीज अब अपने तीसरे सीजन के साथ ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. इस बार भी शेफाली शाह अपने पुराने किरदार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में नजर आ रही हैं. उनके साथ राजेश तैलंग, रसिका दुगल और अदिति सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन पिछले दोनों सीजन की तरह वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, लेकिन इस बार कहानी में और भी ज्यादा सस्पेंस और गहराई जोड़ी गई है. अपराध का तरीका, समाज का डर और पुलिस की जद्दोजहद—इन सबके बीच दर्शकों को एक बार फिर दिल दहला देने वाली कहानी देखने को मिलेगी.
कहां और कैसे देख सकते हैं ‘Delhi Crime Season 3’
‘Delhi Crime Season 3’ को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया है. 13 नवंबर से इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है. जिन दर्शकों के पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है, वे इस सीरीज को हिंदी, अंग्रेजी और कई अन्य भाषाओं में देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स ने इस बार खासतौर पर इस सीरीज को भारत सहित 190 देशों में एक साथ स्ट्रीम किया है ताकि दर्शक इसका लुत्फ एक साथ उठा सकें.
पिछले दोनों सीजन की तरह इस बार भी इसकी सिनेमैटोग्राफी, रियल लोकेशन और बैकग्राउंड स्कोर दर्शकों को कहानी के भीतर खींच लेता है. हर एपिसोड लगभग 50 मिनट का है और कुल 5 एपिसोड में इस बार की कहानी को समेटा गया है.
View this post on Instagram
Delhi Crime Season 3 की कहानी इस बार एक ऐसे केस पर आधारित है जिसमें दिल्ली की सड़कों पर सिलसिलेवार हत्याएं हो रही हैं. हर केस में एक पैटर्न है, लेकिन सबूत बहुत कम हैं. डीसीपी वर्तिका और उनकी टीम के सामने इस बार ऐसा अपराधी है जो न सिर्फ कानून से खेलता है बल्कि पुलिस को भी चुनौती देता है.
कहानी के हर एपिसोड में तनाव बढ़ता जाता है और दर्शकों को हर बार लगता है कि अब मामला सुलझ जाएगा, लेकिन आखिरी एपिसोड तक सस्पेंस बना रहता है. इस बार की कहानी समाज के बदलते अपराध पैटर्न और सोशल मीडिया के दुरुपयोग जैसे पहलुओं को भी उजागर करती है.
अभिनय और निर्देशन ने रचा असर
शेफाली शाह ने एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में जान डाल दी है. उनका दृढ़ लेकिन संवेदनशील रूप इस बार और भी प्रभावशाली दिखता है. रसिका दुगल, राजेश तैलंग और अदिति सिंह ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है.
निर्देशक तनुज चोपड़ा ने इस बार कहानी की रफ्तार को थोड़ा तेज रखा है ताकि दर्शक हर एपिसोड के अंत तक बांधे रहें. सस्पेंस, थ्रिल और भावनाओं का संतुलन इस सीजन की सबसे बड़ी ताकत है.
दर्शकों की प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर बवाल
रिलीज के कुछ ही घंटों में ‘Delhi Crime Season 3’ ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा. दर्शक शेफाली शाह की परफॉर्मेंस और कहानी के सस्पेंस की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे “नेटफ्लिक्स की अब तक की बेस्ट क्राइम सीरीज” बताया है.
वहीं कुछ दर्शकों ने कहा कि कहानी में इस बार सामाजिक मुद्दों को जिस गहराई से दिखाया गया है, वह इसे सिर्फ एक थ्रिलर नहीं बल्कि एक सामाजिक दर्पण बना देता है. अगर आप रियलिस्टिक क्राइम स्टोरीज, दमदार पुलिस इन्वेस्टिगेशन और सस्पेंस के शौकीन हैं, तो ‘Delhi Crime Season 3’ आपको निराश नहीं करेगा.
Read more-IPL 2026 में राजस्थान के कप्तान बनना चाहते हैं रविंद्र जडेजा? संजू सैमसन ने भी रखी ये शर्त
