Chiranjeevi: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीव हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब इसी बीच एक बार फिर से चिरंजीवी चर्चा में आ गए हैं इस बार उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। चिरंजीवी हाल ही में ब्रह्म आनंदम के फ्री रिलीज इवेंट में गए थे जहां पर उन्होंने पोता ना होने के बारे में बात की और उन्होंने बताया कि पोता ही उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगा। जिसकी वजह से लोग नाराज हो गए हैं और उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
चिरंजीवी ने पोती को लेकर कही ये बात
चिरंजीवी ने पोती को लेकर कहा कि,’जब मैं घर पर होता हूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं। ऐसा लगता है कि मैं लेडीज है। मैं हमेशा विश करता हूं और रामचरण को कहता रहता हूं कि प्लीज इस बार बेटा करना था कि वह हमारी विरासत को आगे लेकर जा सके लेकिन उनकी बेटी हमारी आंखों का तारा है मुझे इस बात का डर है कि अगर दोबारा उन्हें बेटी हो गई तो।’ चिरंजीवी के इस बयान के बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे चिरंजीवी
चिरंजीव को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा,’चिरंजीवी एक जोकर बन गए हैं। हाल ही में वह जो बोलते हैं वह याद तो कंट्रोवर्शियल होता है या मिसऑजनिस्ट होता है।’ वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा,’पोते की कामना करना पूरी तरह से स्वीकार है, लेकिन यह मानना की पोता परिवार की विरासत को आगे बढ़ाएगी, पोती नहीं, चिरंजीवी के मिसोजनिस्ट को दिखाता है।’ आपको बता दे रामचरण और उपासना ने साल 2023 में एक बेटी को जन्म दिया था।
Read More-टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बाथरूम में दिए ऐसे- ऐसे पोज, हर एक तस्वीर पर अटक गई फैंस की निगाहें!
