Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा अचानक घर पहुंचता है। लड़के ने अपने माता-पिता को बिना बताए कोर्ट मैरिज कर ली थी और सीधे अपनी दुल्हन को लेकर घर आ गया। जैसे ही पिता ने दरवाज़ा खोला और बेटे को दुल्हन संग देखा, उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने आव देखा न ताव और गुस्से में बेटे पर चप्पलों की बारिश कर दी।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पास में खड़े किसी रिश्तेदार या पड़ोसी ने बना लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन सिर झुकाए खड़ी है और लड़का बार-बार पिता को शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन पिता की नाराज़गी इतनी ज़बरदस्त थी कि उन्होंने बेटे की एक न सुनी। दुल्हन के सामने ही उन्होंने बेटे को ऐसा सबक सिखाया कि देखने वालों की हंसी छूट गई।
लोग बोले – ‘ऐसा स्वागत तो दुश्मन का भी ना हो!’
वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं बेहद दिलचस्प हैं। कोई कह रहा है, “ये तो ओपनिंग सेरेमनी थी!” तो कोई लिखता है, “प्यार किया तो डरना क्या… लेकिन बापू से डरना ज़रूरी है!” कुछ लोगों ने इस वीडियो को एक पारिवारिक सच्चाई से जोड़ते हुए यह भी कहा कि आज भी कई परिवार प्रेम विवाह को स्वीकार नहीं कर पाते। वहीं कई लोग इसे एक हल्के-फुल्के पारिवारिक ड्रामा की तरह देख रहे हैं।
मां बाप के भी कुछ सपने है, समाज है, अरमान है और सम्मान है ।
लेकिन आजकल कुछ युवा अपने मन की ही करते है जिसके कारण मां बाप आहत होते है इस वीडियो में पिता ने सही किया या गलत ये आप लोग बताएं। pic.twitter.com/yjgy1KuQrc
— Mr Tiwari 🇮🇳 (@MrTiwaria) August 3, 2025
अब तक लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो
यह वीडियो किस शहर का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इसकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है। वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ इसे मनोरंजक मान रहे हैं, तो कुछ इस पर गंभीर चर्चा भी कर रहे हैं कि आखिर प्यार में की गई शादी को अब भी कुछ परिवारों में क्यों नहीं अपनाया जाता।
Read More-‘जिया जले’ पर दिशा पाटनी ने मचाया धमाल, बोल्ड मूव्स देख फैंस बोले- “अब तो कुछ बचा ही नहीं!
