Anupam Kher: 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बॉलीवुड जगत के कई सितारों को आमंत्रण पत्र दिया गया था। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत और रणबीर कपूर जैसे कहीं सितारे पहुंचे थे। आपको बता दे कि रामलालापन प्रतिष्ठा में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अनुपम खेर को भी आमंत्रण पत्र दिया गया था। जिस कारण रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में अनुपम शामिल भी हुए थे। लेकिन प्यार प्रतिष्ठा के अगले दिन अनुपम खेर अपनी पहचान छुपा कर राम लला की शरण में पहुंचे हैं।
मुंह ढककर राम मंदिर पहुंचे अनुपम खेर
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अनुपम खेर ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर मुंह पर मफलर बांध रखा था। ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके। इसके बाद अनुपम खेर राम भक्तों की भारी भीड़ में रामलला के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हैं। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा “प्लीज आखिर तक देखें। कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि दिल गद गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला,भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लला ने पहचान लिया। जय श्री राम।”
View this post on Instagram
लोगों ने की अनुपम खेर की तारीफ
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अनुपम खेर के इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने अनुपम खेर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘आपकी यह चीज देखकर बहुत अच्छा लगा सर मैं भी 1 घंटे पहले मंदिर गया था। जय श्री राम।’ तो दूसरे यूज़र ने लिखा ‘आप सच में श्रेष्ठ अभिनेता है यह भी आज साबित हो गया।’तो एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर लिखा ‘इसे कहते हैं भक्ति, आप महान हो। वीआईपी होने के बाद भी आप जनसमूह का हिस्सा बने। इससे आपकी उदारता प्रकट होती है।’
Read More-‘दिल से सोल्जर दिमाग से शैतान है हम…’ धमाकेदार एक्शन के साथ रिलीज हुआ Bade Miyan Chote Miyan का टीजर
