Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों मुंबई दौरे पर हैं और इस बार वह अकेले नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए। हाल ही में वो पत्नी स्नेहा रेड्डी, बेटे अयान और बेटी आरहा के साथ लंच डेट पर निकले थे। इस फैमिली आउटिंग की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जहां अल्लू अर्जुन हमेशा की तरह स्टाइलिश लुक में दिखे, वहीं उनके साथ मौजूद परिवार की सहजता और प्यार भी कैमरों में कैद हो गई।
छोटे से चेहरे पर बड़ी मासूमियत, आरहा की हरकत ने जीता दिल
इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान खींचा छोटी आरहा ने, जो कैमरा देखकर थोड़ी असहज हो गईं और तुरंत अपना चेहरा छिपाने लगीं। जैसे ही पापाराज़ी ने कैमरे क्लिक करने शुरू किए, आरहा ने मम्मी स्नेहा के पीछे छिपने की कोशिश की। उनकी यह मासूमियत फैंस को खूब पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि “स्टारकिड होते हुए भी कितनी डाउन टू अर्थ है आरहा।”
View this post on Instagram
फैमिली मैन के रूप में छा गए अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन के फैन्स इस फैमिली मोमेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कई लोगों ने लिखा कि अल्लू अर्जुन भले ही एक बड़े स्टार हों, लेकिन एक पिता के रूप में वो और भी ज्यादा प्यारे लगते हैं। वहीं, आरहा की झिझक और शर्मीली हरकतों ने सभी को उसकी सादगी और मासूमियत का दीवाना बना दिया है। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में मुंबई में कुछ मीटिंग्स करने वाले हैं, लेकिन फिलहाल उनका पूरा फोकस फैमिली टाइम पर है।
RAED MORE-शिवभक्ति में 110 KM पैदल… अब व्हीलचेयर से संसद! मनोज तिवारी की आस्था से हिम्मत तक की कहानी
