Aamir Khan: टेलीविजन के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा इस समय अपने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के जरिए लोगों को खूब लोटपोट कर रहे हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आ चुके हैं। अब कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता आमिर खान की एंट्री हुई है जिसके बाद आमिर खान ने पीके फिल्म में रेडियो वाले सीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
आमिर खान ने किया बड़ा खुलासा
आमिर खान को द ग्रेट इंडियन कपिल शो में देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता आमिर खान से फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कई सवाल पूछे हैं। कपिल शर्मा ने मजाक के भरे अंदाज में आमिर खान से पीके फिल्म में वीडियो वाले सीन को लेकर सवाल करते हुए कहा “क्या उन्हें कभी फिल्म ‘पीके’ के न्यूड सीन की शूटिंग के दौरान उस रेडियो के हटने का डर महसूस हुआ।” जिस पर आमिर खान हंसते हुए जवाब दिया और कहा “जब तक उन्होंने चलना शुरू नहीं किया, तब तक सब कुछ ठीक था, लेकिन जब उन्होंने दौड़ना शुरू किया, तो ये वाकई अजीब हो गया था।”
विवादों में रही थी पीके फिल्म
19 दिसंबर साल 2014 को पीके फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और आमिर खान ने लीड रोल निभाया था। लेकिन अनुष्का शर्मा और आमिर खान की पीके फिल्म बहुत ही ज्यादा विवादों में रही थी क्योंकि पीके फिल्म में आमिर खान पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया था।
Read More-रणबीर कपूर के साथ टला बड़ा हादसा! पैर फिसलने से गिरते गिरते बचे एक्टर
