Sunday, December 7, 2025
Homeखेलविकेट गिरने पर मैदान पर कपल डांस करने लगे कोहली -कुलदीप, विशाखापट्टनम...

विकेट गिरने पर मैदान पर कपल डांस करने लगे कोहली -कुलदीप, विशाखापट्टनम में दिखा ऐसा नजारा, Video

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे में विराट कोहली और कुलदीप यादव का कपल डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। जानें मैच के मजेदार पल

-

विशाखापट्टनम में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे में मैदान का माहौल तभी पूरी तरह बदल गया, जब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव ने विकेट गिरते ही जबरदस्त ‘कपल डांस’ कर दिया। मैच में वैसे तो कई रोमांचक पल देखने को मिले, लेकिन यह मजेदार जश्न सभी का ध्यान खींच ले गया। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 270 रनों पर खत्म हुई और इसी दौरान बॉश का विकेट लेने के बाद दोनों खिलाड़ियों का यह अनोखा डांस फैंस के लिए सरप्राइज बन गया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलने लगा और देखते ही देखते वायरल हो गया।

कुलदीप ने पकड़ा कोहली का हाथ, हुआ मजेदार सेलिब्रेशन

घटना तब हुई जब कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश को शानदार तरीके से आउट किया। विकेट गिरते ही कुलदीप खुशी में विराट कोहली की ओर बढ़े और फिर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ मैदान में हल्का-फुल्का कपल डांस कर दिया। विराट का अंदाज हमेशा की तरह मस्तियों से भरा था और कुलदीप भी पूरी ऊर्जा के साथ उनके साथ हो लिए। दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस इस मस्ती को देख झूम उठे। मैदान पर मौजूद कैमरों ने इस मजेदार पल को कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छा गया।

मैदान पर मस्ती करते दिखे विराट

विराट कोहली का मैदान पर मस्तीभरा अंदाज किसी से छुपा नहीं है। चाहे डांस मूव्स हों, एक्टिंग हो या टीम के खिलाड़ियों के साथ मजाक–मस्ती, कोहली हर मौके को एन्जॉय करते दिखते हैं। इस बार भी उन्होंने कुलदीप के साथ डांस करके टीम के माहौल को हल्का रखा। ड्रेसिंग रूम में भी इस डांस की चर्चा चलती रही और कई खिलाड़ियों ने इसे भारत की टीम स्पिरिट का शानदार उदाहरण बताया। यह छोटी-छोटी हरकतें टीम के अंदर के रिश्‍ते और सकारात्मक माहौल को दर्शाती हैं।

20 मैचों के बाद टीम इंडिया ने जीता टॉस

तीसरा वनडे वैसे भी भारतीय टीम के लिए खास रहा। कप्तान केएल राहुल 20 मैचों के बाद टॉस जीतकर बेहद खुश नजर आए और उनके चेहरे पर ऊर्जा साफ झलक रही थी। टीम ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 270 रनों पर रोक दिया। लेकिन मैच की असली स्टार हाइलाइट विराट–कुलदीप का कपल डांस रहा, जिसने मनोरंजन और क्रिकेट दोनों का शानदार मिश्रण पेश किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अब तक के सबसे मजेदार ऑन-फील्ड सेलिब्रेशनों में से एक बताया। फैंस के लिए यह मुकाबला लंबे समय तक याद रहने वाला बन गया।

 

Read More-Ro-Ko के तूफान के बाद जायसवाल का शतक, मैच के साथ भारत ने जीती वनडे सीरीज

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts