बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने सालों पहले भविष्यवाणी की थी कि 2026 में धरती पर आर्थिक संतुलन बिगड़ जाएगा और कई देशों की मुद्रा की कीमत गिर जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि उनकी बातों को अब गोल्ड मार्केट से जोड़कर देखा जा रहा है. इस वक्त MCX पर सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू चुकी है, जिसने निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब सोने की कीमतें और बढ़ेंगी या फिर शुरू होगा गिरावट का सिलसिला?
क्या 2026 में सोने में आएगा ‘गोल्डन बूम’?
कई मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि 2026 तक दुनिया की अर्थव्यवस्था में भू-राजनीतिक तनाव, तेल संकट और डॉलर की कमजोरी जैसे कारक सोने को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी भी कुछ ऐसा ही संकेत देती है कि आने वाले सालों में “धातु की चमक” दुनिया की सबसे बड़ी दौलत बन सकती है. अगर यह सच हुआ, तो सोना सिर्फ आभूषण नहीं बल्कि ‘सुरक्षा कवच’ साबित होगा.
या फिर धराशायी होगा गोल्ड मार्केट?
हालांकि, कुछ विशेषज्ञ इस भविष्यवाणी को लेकर सतर्क हैं. उनका कहना है कि अगर ब्याज दरें घटती हैं और शेयर बाजार में तेजी आती है, तो लोग सोने में निवेश घटा सकते हैं. इससे 2026 तक सोने की कीमतों में 20-25% की गिरावट भी संभव है. यानी बाबा वेंगा की बात सही निकले या न निकले, लेकिन गोल्ड मार्केट में जोखिम का खेल जारी रहेगा.
दुनियाभर के निवेशकों की निगाहें भारत पर
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड उपभोक्ता देश है. ऐसे में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का असर यहां सबसे ज्यादा दिखेगा. अगर सोना महंगा होता है, तो ज्वेलरी मार्केट पर असर पड़ेगा, लेकिन निवेशक इसे ‘सेफ हैवन’ के रूप में अपनाएंगे. वहीं अगर कीमत गिरी, तो सोने की खरीदारी में बूम आ सकता है.
Read more-“खरीदा नहीं, जीता है मेहनत से!” बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पर उठे सवालों से भड़के अभिषेक बच्चन
