डूरंड रेखा पर एक बार फिर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया है। हाल ही में हुई झड़पों में तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद पाक सैनिकों को कुछ चौकियां खाली करनी पड़ीं। अफगान पत्रकारों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा छोड़ी गई सामग्री, जिनमें हथियार और अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं, अपने कब्जे में ले लिए हैं।
सीमा पर कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव
पाकिस्तान की ओर से हाल ही में काबुल और कंधार स्थित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए थे। इन हमलों में 15 आम नागरिकों की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस कार्रवाई के जवाब में तालिबान ने सीमावर्ती क्षेत्र स्पिन बोल्डक में पाक चौकियों पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघर्ष के दौरान पाक सैनिकों ने कई स्थानों से पीछे हटने का निर्णय लिया।
‘Empty trousers’, recovered from abandoned military posts of Pakistani army near Durand Line displayed in eastern Nangrahar province, Afghanistan. pic.twitter.com/MvjAOsdCgC
— Daud Junbish 🇦🇫 (@DaudJunbish) October 14, 2025
अफगान पत्रकार दाऊद जुनबिश के अनुसार, यह कार्रवाई तालिबान की जवाबी रणनीति का हिस्सा थी। घटनास्थल से कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना की छोड़ी गई वस्तुएं देखी जा सकती हैं। हालांकि इस संबंध में पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।
चार दिनों में 200 से ज्यादा मौतें
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बीते चार दिनों में संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। अनुमान है कि इस दौरान दोनों ओर से कुल मिलाकर 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिनमें सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक शामिल हैं। सीमा पार से हमलों और जवाबी कार्रवाई के बीच दोनों देशों ने 48 घंटे के अस्थायी संघर्ष विराम पर सहमति भी जताई थी, लेकिन मौके पर इसका पूरी तरह से पालन होता नहीं दिखा।
अभी तक तालिबान और पाकिस्तान दोनों की ओर से लगातार एक-दूसरे पर तनाव बढ़ाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। कूटनीतिक प्रयासों के बावजूद हालात फिलहाल नियंत्रण में नहीं आए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पूरे घटनाक्रम पर निगाह बनाए हुए है।
READ MORE-पैसा बचाने के 7 ऐसे फॉर्मूले जो हर परिवार को पता होने चाहिए
