Friday, December 5, 2025
Homeवास्तु शास्त्रअलमारी में रखी इन 4 चीजों से घर में आ सकती है...

अलमारी में रखी इन 4 चीजों से घर में आ सकती है दरिद्रता, जानें क्या है वास्तु का सुझाव

जानें वास्तु के अनुसार अलमारी में किन 4 चीजों को कभी नहीं रखना चाहिए। सही दिशा और वस्तुएं घर में आर्थिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखती हैं।

-

घर की सुख-समृद्धि और धन की सुरक्षा को लेकर लोग वास्तु शास्त्र का सहारा लेते हैं। अलमारी को घर में केवल कपड़े रखने की जगह नहीं माना जाता, बल्कि इसे धन और सकारात्मक ऊर्जा के केंद्र के रूप में देखा जाता है। वास्तु के अनुसार, अगर अलमारी में कुछ खास चीजें रखी जाएँ तो घर में नकारात्मक ऊर्जा फैल सकती है और आर्थिक हानि भी हो सकती है। इस कड़ी में जानना बेहद जरूरी है कि कौन सी चीजें अलमारी में बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए।

अलमारी में न रखें शीशा

विशेषज्ञों का कहना है कि अलमारी पर या अलमारी में शीशा लगाने से वास्तु दोष बन सकता है। वास्तु एक्सपर्ट अजय वर्मा बताते हैं, “अलमारी में शीशा होने से धन की ऊर्जा कमजोर होती है। इससे घर में आर्थिक तंगी और दरिद्रता बढ़ सकती है। बेहतर होगा कि अगर अलमारी में शीशा है, तो उसे हटा दें या उसके सामने कोई छोटे पर्दे या कपड़े से ढक दें।”
अलमारी के सामने शीशा होने से न केवल पैसों की हानि होती है, बल्कि घर के सदस्यों की मानसिक शांति पर भी असर पड़ता है।

अलमारी में न रखें फटे या रद्दी कागज

अलमारी को मां लक्ष्मी का निवास माना जाता है। वास्तु विशेषज्ञ रश्मि सिंह कहती हैं, “फटे या पुराने कागज, बिल, रसीदें या पुराने नोट अलमारी में रखने से माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं। इससे आर्थिक नुकसान और पैसों की कमी जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं।” इसलिए कोशिश करें कि अलमारी में सिर्फ साफ-सुथरे और जरूरी कागजात ही रखें। पुराने फटे नोट, रद्दी कागज या टूटी हुई चीजें अलमारी से हटा दें।

अलमारी में न रखें काले रंग के कपड़े

काले रंग के कपड़े और काले पर्स को अलमारी में रखना वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है। वास्तु एक्सपर्ट सुनीता शर्मा कहती हैं, “काले रंग में पैसों को लपेटकर रखना या काले कपड़े रखने की आदत घर की संपत्ति को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। इससे वित्तीय समस्याएं और सुख-शांति में बाधा आती है।”
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अलमारी में हल्के, खुश रंग और सकारात्मक ऊर्जा वाले कपड़े रखें। इससे न केवल मानसिक शांति बढ़ती है बल्कि आर्थिक स्थिरता भी बनी रहती है।

अलमारी का सही स्थान और रख-रखाव

अलमारी को हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है। इसके अलावा अलमारी में सभी चीजें व्यवस्थित और साफ-सुथरी होनी चाहिए। एक्सपर्ट अजय वर्मा कहते हैं, “गंदगी और अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है। इसलिए अलमारी को समय-समय पर साफ करें और जरूरी चीजों को ही उसमें रखें।”
इसके साथ ही कभी भी अलमारी में टूटे या खराब वस्त्र, फटे कपड़े या पुराने उपकरण न रखें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। UP Varta News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read more-आखिर अफरीदी और यूसुफ ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर ऐसा क्या कह दिया, जानकर चौंक जाएंगे फैंस!

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts