दिल्ली की न्याय प्रणाली के सबसे अहम केंद्र – दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक संदिग्ध मेल प्राप्त हुआ। मेल में स्पष्ट तौर पर कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही अदालत परिसर में सुनवाई रोक दी गई और न्यायाधीशों, वकीलों व आम नागरिकों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। बम स्क्वॉड और पुलिस की विशेष टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
एजेंसियां अलर्ट पर
ईमेल की भाषा गंभीर और योजनाबद्ध हमले की ओर इशारा कर रही है। धमकी में कहा गया है कि “दोपहर 2 बजे के बाद कोर्ट को उड़ाया जाएगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।” सूत्रों के अनुसार मेल में एक संदिग्ध मोबाइल नंबर और कथित IED (बम उपकरण) की जानकारी भी दी गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर क्राइम यूनिट जांच में जुटी हैं और मेल की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। जांच एजेंसियों ने आतंकी एंगल से भी मामले को देखना शुरू कर दिया है।
कोर्ट बंद, इलाके को किया गया सील, तलाशी जारी
बम की धमकी के बाद अदालत की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। पूरे हाई कोर्ट परिसर और उसके आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और हर कोने की जांच की जा रही है। कोर्ट के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई असामाजिक तत्व फायदा न उठा सके। यह धमकी ऐसे समय आई है जब राजधानी पहले से ही सुरक्षा को लेकर सतर्क है।
Raed more-मुस्लिम स्टार की आस्था का राज: कभी भोलेनाथ के व्रत, तो कभी रमजान के रोजे… जानें पूरी कहानी
