Man and Snake Video Viral: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। इस वीडियो में एक शख्स गले में जिंदा सांप लटकाए हुए सड़क पर मजे से टहलता नजर आ रहा है। शुरुआत में देखने पर लगता है कि सांप मरा हुआ है, लेकिन जैसे ही सांप हलचल करता है, यह साफ हो जाता है कि वह जिंदा है। लोग हैरान हैं कि आखिर ये शख्स ऐसा क्यों कर रहा है। देखने वाले कह रहे हैं कि वह नशे में धुत है और इसीलिए सांप को खिलौना समझकर खेल रहा है।
लोग बोले- पागलपन है या हिम्मत?
वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे पागलपन बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि यह जानवरों के साथ खिलवाड़ है। कई यूजर्स का कहना है कि ऐसी हरकतों से सांप का जीवन खतरे में पड़ सकता है और अगर वह पलटकर हमला कर दे तो शख्स की जान पर भी बन सकती है।
🧏🏻🧏🏻 pic.twitter.com/hWnVCoCmHp
— rareindianclips (@rareindianclips) August 28, 2025
पुलिस और वन विभाग की नजर में आया मामला
इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद अब चर्चा है कि पुलिस या वन विभाग को इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए। कई बार पहले भी ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जहां लोग रोमांच के चक्कर में अपनी और जानवरों की जान खतरे में डाल देते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जंगली जानवरों के साथ ऐसी हरकतें कानून के खिलाफ भी हो सकती हैं।
