Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में बेंगलुरु में अपना फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मुंबई लौटे। एयरपोर्ट पर उनकी मौजूदगी को कैमरों में कैद किया गया। इसी दौरान उनका एक छोटा सा बयान – “तुम तो बड़े लोग हो भाई” – सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस अब यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर रोहित ने यह बात किससे और किस अंदाज़ में कही।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, क्रिकेट प्रेमियों में हलचल मच गई। कई लोगों का मानना है कि रोहित ने यह बात किसी फैन या मीडिया कर्मी से कही, जबकि कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वह किसी दोस्ताना मज़ाक में थे। वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह क्लिप ट्रेंड कर रही है।
Captain Rohit Sharma back in Mumbai after clear fitness test at NCA.🔥 pic.twitter.com/1TxQPiAEUT
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 31, 2025
फैंस की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प
रोहित शर्मा के इस अंदाज़ ने फैंस को खूब गुदगुदाया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यही उनकी सहज और जमीन से जुड़े रहने वाली पर्सनालिटी का सबूत है, तो कुछ लोग इसे उनके ह्यूमर का हिस्सा बता रहे हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने यह लाइन किस शख्स को संबोधित की थी। सस्पेंस ने इस वीडियो को और दिलचस्प बना दिया है।
READ MORE-लगातार तीसरी बार चमका ‘इनविंसिबल्स’ का जादू, द हंड्रेड 2025 में फिर दिखा नीता अंबानी की टीम का दबदबा
