Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainmentअलग हो चुके या फिर साथ? गणपति पूजा में कुछ और ही...

अलग हो चुके या फिर साथ? गणपति पूजा में कुछ और ही दिखा गोविंदा-सुनीता का रिश्ता

गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता ने एक साथ पूजा कर तलाक की अटकलों पर विराम लगा दिया। पैपराज़ी को बांटी मिठाइयां, दिखी पुरानी मिठास।

-

बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने इस गणेश चतुर्थी पर सबको चौंका दिया। बीते कुछ समय से उनके तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं, लेकिन इस बार की पूजा में दोनों ने एक साथ आकर इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। मुंबई स्थित अपने घर पर आयोजित गणपति पूजा में दोनों ने पारंपरिक अंदाज में गणेश भगवान की आराधना की। खास बात यह रही कि दोनों ने मिलकर पैपराज़ी को मिठाई भी बांटी, और उनके चेहरे की मुस्कानें कुछ और ही बयां कर रही थीं।

पब्लिक अपीयरेंस से दिया बड़ा संदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में गोविंदा और सुनीता एक-दूसरे के साथ काफी सहज और खुश नज़र आए। दोनों ने गणपति बप्पा के समक्ष साथ बैठकर पूजा की, और इस दौरान गोविंदा ने अपनी पत्नी का हाथ थामे रखा। फैंस को ये पल काफी इमोशनल कर गया, क्योंकि कुछ हफ्तों पहले ही गोविंदा के परिवार से जुड़ी अनबन और अलगाव की बातें चर्चा में थीं। मगर अब दोनों की केमिस्ट्री देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि उनका रिश्ता अभी भी मजबूत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बिना कुछ कहे कह दिया सब कुछ

इस पूरे आयोजन में गोविंदा और सुनीता ने मीडिया का खुले दिल से स्वागत किया और मिठाइयों का वितरण भी किया। उन्होंने किसी भी तलाक या रिश्ते से जुड़ी अफवाह पर सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उनकी एकता और साथ उनकी चुप्पी से ज़्यादा बोलती नजर आई। सूत्रों की मानें तो यह पहली बार नहीं है जब कपल ने निजी मुद्दों पर सार्वजनिक बयान देने से परहेज़ किया है। लेकिन इस बार उनके कर्मों ने ही सब कुछ कह दिया। क्या यह सिर्फ त्योहार की एकजुटता थी या फिर रिश्ते में आई नई शुरुआत? जवाब तो वक्त ही देगा।

Read more-‘बस प्यार मिलता रहे’ किंग कोहली पर एक्ट्रेस अवनीत कौर का बड़ा बयान, देखें वीडियो

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts