Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainment'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में 25 साल बाद स्मृति...

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में 25 साल बाद स्मृति ईरानी की हुई वापसी, रिलीज हुआ शो का पहला प्रोमो

5 साल बाद पॉलीटिशियन और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं प्रोमो वीडियो के साथ स्मृति ईरानी सीरियल की टेलीकास्ट डेट और टाइम से भी पर्दा उठ गया है।

-

Kyunki Saas bhi kabhi bahu Thi 2: एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया था। अब इस शो का दूसरा सीजन बहुत जल्द छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। मेकर्स ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला प्रोमो शेयर कर दिया। जिसमें 25 साल बाद पॉलीटिशियन और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं प्रोमो वीडियो के साथ स्मृति ईरानी सीरियल की टेलीकास्ट डेट और टाइम से भी पर्दा उठ गया है।

25 साल बाद पर्दे पर लौट रही स्मृति ईरानी

स्टार प्लस में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2′ का प्रोमो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैमिली खाना खाते हुए तुलसी वीरानी के दोबारा पर्दे पर लौटने या न लौटने पर बहस करती हुई दिख रही है। इसके बाद इस व्रत की रानी तुलसी की पूजा करते हुए दिखती है साड़ी पहने, जुड़ा बनाएं ऐक्ट्रेस 25 साल पुरानी वाली तुलसी के किरदार में हाथ जोड़कर कहती हैं,’जरूर आऊंगी क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।’ शो में स्मृति ईरानी को देखकर फैंस काफी खुश हैं।

किस समय देख पाएंगे शो?

यह शो कब छोटे पर्दे पर दिखाया जाएगा और किस समय दिखाया जाएगा इसको लेकर भी कंफर्म हो गया है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है,’क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद तुलसी वीरानी लौट रही है एक नई कहानी के साथ! क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने के लिए। क्या आप भी तैयार हो? देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से रात 10:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस और कभी भी जियोहॉटस्टार पर।’

Read More-पहली बार एक साथ दिखेंगे रणवीर सिंह और किंग खान! डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा की होगी वापसी

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts