Ind vs Aus: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अपने सभी मुकाबले खेलते हुए नजर आ रहे हैं जहां पर भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया है जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धो डाला है। केएल राहुल ने अंत में छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। टीम इंडिया की जीत के तुरंत बाद अचानक एक फैन मैदान में घुस गया।
मैदान में घुसा फैन
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले में जब केएल राहुल ने टीम इंडिया को छक्का मार कर जीत दिलाई उसके बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाने लगे। इसी बीच एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुस जाता है और केएल राहुल के पास पहुंच जाता है जिसके बाद वह फैन केएल राहुल को गले लगा लेता है। केएल राहुल बहुत ही शांत स्वभाव में रहते हैं और उस कुछ नहीं कहते हैं। यह देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी हैरान रह जाते हैं जिसके बाद तुरंत सुरक्षा कर्मी जाकर उसे बाहर ले जाते हैं।
केएल राहुल ने आखिरी गेंद पर लगाया छक्का
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 264 रन बनाए थे जिसके बाद भारत को जीत के लिए 265 रन की जरूरत थी। केएल राहुल ने अंत में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच फिनिश किया है। केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचा है इस दौरान केएल राहुल ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 गेंद में 42 रन की पारी खेली और इस पारी के दौरान दो चौके और दो छक्के लगाए।
