Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में मोहम्मद शमी ने अपने घातक गेंदबाजी से पूरी दुनिया को एक बार फिर से हैरान कर दिया है। मोहम्मद शमी नें टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और आईसीसी टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
शमी ने लिए 5 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के तीस गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एक बार फिर से पंजा खोला है। मोहम्मद शमी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए पहले मुकाबले में ही 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं इस दौरान मोहम्मद शमी ने 53 रन दिए हैं। मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश टीम का हाल बेहाल हो गया।
Another ICC tournament, another Mohammed Shami masterclass 🔥#ChampionsTrophy #BANvIND pic.twitter.com/jIxdTZFjWQ
— ICC (@ICC) February 20, 2025
रच दिया इतिहास
मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी के वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी और एकदिवसीय विश्व कप में 60 विकेट पूरे कर लिए हैं इससे पहले मोहम्मद शमी के अलावा यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम दर्ज था जहीर खान ने 59 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी के नाम वनडे विश्व कप में 55 विकेट हैं और वह वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं।
Read More-चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पास है ब्रह्मास्त्र, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम
