Arvind Kejriwal On Amit Shah: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा दावा किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली के लोग बीजेपी की गुंडागर्दी से परेशान हो चुके हैं वहीं उन्होंने दावा किया कि हमारे कार्यकर्ता दिल्ली के लोगों के लिए आवाज उठा रहे हैं जिसकी वजह से उनके कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं।
अमित शाह और बीजेपी वाले बौखला गए- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,”दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आंधी चल रही है। इसी आंधी में बुरी तरह से बीजेपी हार रही है। अपनी हर सामने देखकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी वाले बौखला गए हैं। बीजेपी वालों ने दिल्ली में गुंडागर्दी मचा रखी है। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि भाजपा के गुंडो के खिलाफ कोई एक्शन नहीं किया जाएगा।”
दिल्ली में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
आपको बता दे दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी काफी जोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।