Salman Khan Dubai tour: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान दुबई दौरे पर गए हुए हैं। सलमान खान का शो 7 दिसंबर यानी आज हार्बर में होगा। इसी बीच सलमान खान ने एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। सलमान खान ने बताया है कि वह स्टेज पर जाने से पहले भगवान से दुआ करते हैं। इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है।
सलमान खान का चौकाने वाला खुलासा
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान ने एक प्री- काॅन्सर्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला खुलासा किया है। सलमान ने बताया कि जब वह स्टेज पर पहुंचते हैं तो वह सबसे पहले अपने कपड़े चेक करते हैं। एक्टर ने कहा, “मैं सबसे पहले अपने कपड़े चेक करता हूं,जिप वगैरह में प्रार्थना करता हूं कि मैं एक भी स्टेप न भूलूं। अगर मैं भूल भी जाऊं तो मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि दर्शकों को पता ना चले और मेरी सांस फूले बिना यह एक्ट पूरा हो जाए। यह तो मेरे विचार हैं और अब तक सब कुछ अच्छा रहा है।”
‘दा-बैंग द टूर’ के लिए दुबई पहुंचे सलमान खान
आपको बता दे सलमान खान मोस्ट अवेटेड द-बैंग रीलीडेड टूर के लिए दुबई पहुंचे हैं। सलमान खान ने इसका एक एक्साइटिंग पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक्साइटिंग परफॉर्मेंस के लिए दुबई में अपने आने की अनाउंसमेंट की थी। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था “दुबई द -बैंग द टूर के लिए तैयार हो जाएं-7 दिसंबर 2024 को रीलोडेड।”