UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में जमा मस्जिद विवाद के संदर्भ में आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि, अगर यह सब नहीं हो तो सीएम की कुर्सी छिन जाएगी। सुप्रीम कोर्ट को ऐसे मामलों का सत्ता संज्ञान लेते हुए खत्म करना चाहिए।
चंद्रशेखर आजाद ने किया बड़ा दावा
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दावा किया कि सांसद ने वार्शिप एक्ट बनाया। आज उसकी क्या अहमियत बची है । बेईमानी ना हो तो हम लोग लड़ रहे हैं आखिर ऐसा क्या छुपाया जा रहा है संभल में जिसकी वजह से हमको जान से रोका जा रहा है। आप अधिकारियों की व्हाट्सएप चैट और फोन कॉल चेक कर लो सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
संभल हिंसा में गई चार लोगों की जान
जामा मस्जिद को लेकर संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से यूपी सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है। जिसमें बताया गया है कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा कैसे शुरू हुई और हालात पर काबू कैसे पाया गया।
Read More-संविधान की किताब लेकर शपथ लेने पहुंची प्रियंका गांधी, पहली बार बनी सांसद