Shoaib Akhtar: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते हैं। क्योंकि शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है। शोएब अख्तर ने साल 2003 के वनडे विश्व कप में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी। जो क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद है अभी तक शोएब अख्तर का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। लेकिन आज बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम में इस युवा खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है जो शोएब अख्तर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।
मयंक यादव का होगा डेब्यू
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार सिलेक्टर्स ने टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में मयंक यादव का चयन किया गया है जिस कारण मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के पहले T20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की सबसे अधिक संभावना है। मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। यह उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच होगा।
तोड़ सकता है शोएब अख्तर का रिकॉर्ड
आपको बता कि मयंक यादव ने आईपीएल 2024 के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी क्योंकि सिर्फ कुछ मैच में ही मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी के होश उड़ा दिए थे। आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद की थी। इसी के साथ मयंक यादव लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे जिस कारण मयंक यादव शोएब अख्तर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Read More-धोनी के खेलने के लिए बदल गया IPL का ये बड़ा रूल, इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा