Thursday, December 12, 2024

मरने से पहले पति-पत्नी ने ली आखिरी सेल्फी लगाया स्टेटस, छोड़ा सुसाइड नोट

Haridwar News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सहारनपुर के रहने वाले सौरभ बब्बर अपनी पत्नी के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में जाकर आत्महत्याकर ली। मरने से पहले दंपति ने एक सेल्फी ली और उसे स्टेटस पर लगाया इतना ही नहीं सौरभ बब्बर ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार सुबह गंगनहर के किनारे दलदल में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल और पर्स मिला है।

कर्ज से पीड़ित चल रहा था दंपत्ति

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के किशनपुरा में सौरभ बब्बर की श्री साई ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सौरभ अपनी पत्नी मोना बब्बर के साथ रविवार रात हरिद्वार के लिए निकला था। सोमवार सुबह उपवास का गंगनहर के किनारे दल-दल में फंसा मिला। सौरभ की पत्नी मोना का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि सौरभ के ऊपर काफी कर्ज था। सौरभ ने कुछ दिन पहले ही एक बाइक खरीदी थी। इसी बाइक से दोनों ने 80 किलोमीटर दूर हरिद्वार आए थे। मरने से पहले सौरभ और मोना ने दोनों ने एक साथ सेल्फी ली और फिर उसे व्हाट्सएप पर शेयर कर दी।

सौरभ ने छोड़ा सुसाइड नोट

सौरभ ने सुसाइड नोट में लिखते हुए कहा,’मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। अंत में मैं और मेरी पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। हमारी किशनपुरा वाली प्रॉपर्टी हमारे दोनों बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे नानी के घर रहेंगे। इनका जीवन अब हम उनके हवाले करके जा रहे हैं। बच्चे वहीं पर रहेंगे, हमें किसी पर भरोसा नहीं। हमारे लेनदारों को हमने अंधाधुंध ब्याज दिया है। अब हम और नहीं दे पा रहे हैं। हम जहां सुसाइड करेंगे, उस जगह जाकर हम व्हाट्सएप पर फोटो शेयर कर देंगे। इस दुनिया को अलविदा।’

Read More-‘किसी भी सभ्य समाज में…’ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर प्रियंका गांधी की आई पहली प्रतिक्रिया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles