Bangladesh Violence: इस समय बांग्लादेश के हालात बहुत ही खराब है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख ने पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया और वह भारत भाग आई हैं। अभी भी बांग्लादेश देश के हालात सही नहीं है शनिवार को सैकड़ो प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में सुप्रीम कोर्ट परिषद का घेराव किया था। प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पद छोड़ने की चेतावनी दी है। बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल हसन ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को गिरने वाले प्रदर्शनकारियों के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
शेख हसीना के बाद इस्तीफा देंगे मुख्य न्यायाधीश!
बांग्लादेश में इस समय विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदर्शन कार्यो ने चेतावनी दी थी कि अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीश के आवासों पर धावा बोल देंगे। वहीं मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि उन्होंने देशभर में शीर्ष अदालत और निचली अदालत के न्यायाधीशों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पद छोड़ने का फैसला किया है।
आखिर क्यों शुरू हुआ विवाद
दरअसल आपको बता दे नई सरकार बनने के बाद मुख्य न्यायाधीश परामर्श किए बिना है एक बैठक कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि न्यायाधीश नई सरकार के खिलाफ कोई साजिश रच रहे हैं जिससे आक्रोश फैल गया है और जवाबदेही की मांग की गई। वही आपको बता दे हैं इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद छोड़ दिया और फिर वह देश छोड़कर भाग आई।
Read More-हैवान बनी पत्नी! ईंट से कुचलकर की पति की निर्मम हत्या, सिर से निकाल कर फेंकती रही मांस