Ram Charan: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण 11 मई को आंध्र प्रदेश के पीठापुर में अपने चाचा पवन कल्याण के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे। रामचरण के चाचा पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के पीठापुरम से चुनाव लड़ रहे हैं। वही चाचा के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे रामचरण के साथ फैंस ने बदसलूकी की। अपने चहेते सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए सैकड़ो की तादाद में फैंस जमा हो गए। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रामचरण भीड़ से खुद को बचाते हुए नजर आ रहे हैं।
भीड़ से खुद को बचाते दिखे रामचरण
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रामचरण चारों तरफ से फैंस के बीच घिरे नजर आ रहे हैं और खुद को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं वीडियो में रामचरण को ब्राउन कलर की चेक शर्ट में देखा जा सकता है जो लगातार फिर से बाहर निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान फैंस ने एकटर के साथ धक्का -मुक्की भी की और उनकी शर्ट भी खींची।
This is bad. Stardom comes with a heavy price and no privacy #RamCharan
— Haricharan Pudipeddi (@pudiharicharan) May 11, 2024
रामचरण की फिल्में
साउथ के सुपरस्टार रामचरण कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। रामचरण इस समय पॉलिटिकल ड्रामा गेम चेंजर की शूटिंग कर रहे हैं। इस अप्रैल में रामचरण के साथ बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आने वाली है। वही यह फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज हो सकती है। साउथ सुपरस्टार रामचरण इसके अलावा जानवी कपूर के साथ आरती 16 में भी नजर आ इसके अलावा जाह्नवी कपूर के साथ आरसी 16 में भी नजर आएंगे।
Read More-प्लेऑफ में पहुंची KKR तो खुशी से झूम उठी सुहाना खान, वायरल हो रहा शाहरुख खान की लाडली का वीडियो