Pre Wedding Photoshoot Video: शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड इस समय काफी तेजी से चल रहा है। दूल्हा दुल्हन अक्सर किसी फिल्मी गाने पर अपना प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं। हालांकि अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्री-वेडिंग फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसके वीडियो को देखकर लोग गदगद हो गए है। प्री वेडिंग फोटोशूट का वीडियो देखकर यूजर दूल्हा- दुल्हन की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।
दूल्हा- दुल्हन ने राम सीता बनकर कराया प्री वेडिंग फोटोशूट
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि एक शादी में प्री वेडिंग फोटोशूट का वीडियो चल रहा है। इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ‘आदिपुरुष’ फिल्म के ‘राम सिया राम’ गाने पर प्री वेडिंग फोटोशूट कर रहे हैं। जिसमें ‘दूल्हा दुल्हन’ वन में राम और सीता के किरदार में बहुत ही सादगी के साथ खूबसूरत प्री वेडिंग फोटोशूट करा रहे हैं। शादी के दौरान चलाए गए इस प्री वेडिंग फोटोशूट की खूबसूरत वीडियो में दूल्हा प्रभु श्री राम जैसे वस्त्र पहनकर तपस्या कर रहा होता है वही दुल्हन वल्कल पहनकर माता-पिता बनकर आती है। सोशल मीडिया पर यह प्री वेडिंग फोटोशूट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
प्रिवेडिंग शूटिंग हो तो ऐसा हो, वर्ना न हो !
परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन, सनातन, संस्कृति !!
जय श्री राम ! pic.twitter.com/YI4FeMmeDw
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) December 25, 2024
इंटरनेट पर यूजर्स का दिल छू राहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो यूजर्स का दिल छू रहा है। यह प्री वेडिंग फोटोशूट या दिखता है कि बिना मॉडर्न कपड़ों के शादी की में भी कितनी सुंदरता से प्री वेडिंग शूट कराया जा सकता है। इस वीडियो को हजारों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं।