Brij Bhushan Sharan Singh: उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट केसरगंज सीट पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में दो ऐसी सिम हैं जिन पर अभी भी उम्मीदवारों के नाम ऐलान नहीं किया गया है। रायबरेली और कैसरगंज सीट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। केसरगंज सीट पर बृजभूषण शरण सिंह अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं तो वही कुछ का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं दिया जाएगा। अब इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है।
बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान
जब आज दिल्ली राउजी एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान उनसे कैसरगंज सीट से उनकी दावेदारी को लेकर पूछा गया इसका जवाब उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई दोहराते हुए दिया है। बृजभूषण सिंह से पूछा गया की क्या उनके परिवार से किसी को भी टिकट दिया जा सकता है तो उन्होंने कहा,’हुई है वहि जो राम रचि राखा..’ आपके ऊपर परेशान हो रहे हो।’ बृजभूषण सिंह इस प्रतिक्रिया से ऐसा लग रहा है कि उनका टिकट भगवान के भरोसे है। आपको बता दे बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद लगातार अटकलें लग रही है कि उनका टिकट कट जाएगा।
पत्नी या बेटे को दिया जा सकता है टिकट!
अंदाजा लगाया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटने के बाद उनके बेटे प्रतीक भूषण या उनकी पत्नी केतकी सिंह को टिकट दिया जा सकता है। अभी तक बीजेपी ने केसरगंज सीट पर अपना फैसला नहीं सुनाया है। वही अभी हाल ही में बृजभूषण शरण सिंह के सपा से संपर्क होने की बात सामने आई थी। इस सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से भी अभी अपनी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है।