UP Politics: महाकुंभ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की लगी प्रतिमा पर काफी विवाद छिड़ा हुआ था। सेक्टर 16 के एक कैंप में स्थापित इस प्रतिमा का अनावरण विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने किया था। वही कल अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे थे वहां गंगा में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव ने साधु संतों से भी मुलाकात की थी।
पिता की प्रतिमा पर अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण
महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव इस सिविल में पहुंचे जहां मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित की गई थी वहां पहुंचकर उन्होंने अपने पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। जिसकी तस्वीर खुद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की हैं।
संगम में अखिलेश यादव ने लगाई 11 डुबकी
कल प्रयागराज के संगम में अखिलेश यादव ने 11 डुबकी लगाई इस बात की जानकारी खुद अखिलेश यादव ने दी थी। जब अखिलेश यादव से संगम में 11 डुबकी लगाने के पीछे की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि एक बहुत प्रतिष्ठित, सम्मानित साधु-संत से मुझे जानकारी मिली थी कि 11 डुबकी सबसे अच्छी मानी जाती है, 11 डुबकियों का पुण्य होता है, मुझे 11 डुबकी लगाने का आज शुभ अवसर मिला।
