UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार बीते सोमवार को थम गया था। मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है, जबकि नतीजे आठ फरवरी को आएंगे। मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। अब इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने अपने बेटे अजीत प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। वही मिल्कीपुर में हो रहे मतदान के बीच सपा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
मिल्कीपुर में हो रहे मतदान के बीच सपा का बड़ा आरोप
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने एक और आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि चुनाव अधिकारी मुस्लिम महिलाओं के बुर्के हटवाकर पहचान पत्र मिला रहे हैं। इसके अलावा सपा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा। मिल्कीपुर विधानसभा में बड़े पैमाने पर भाजपा फर्जी मतदान करवा रही।इनका कार्यकर्ता खुद बता रहा कि 6 वोट डाले है। इसका संज्ञान चुनाव आयोग ले और कठोर कार्रवाई की जाए। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
मतदान के बीच क्या बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद
सपा सांसद ने मिल्कीपुर उपचुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि “आज मिल्कीपुर में चुनाव हो रहा है. ये चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया। मैं देवतुल्य जनता और प्रभु राम को प्रणाम करता हूं कि उनकी कृपा से ऐसी सीट जीती जिसकी आज चर्चा हो रही है।”
Read More-‘दावे हैं दावों का क्या…’, सीएम योगी का पुराना वीडियो शेयर कर क्या बोल गए अखिलेश यादव