Home राजनीति राहुल गांधी से BJP सांसद द्वारा जाति पूछने पर भड़के के शिवपाल...

राहुल गांधी से BJP सांसद द्वारा जाति पूछने पर भड़के के शिवपाल यादव,कहा-‘अगर विपक्ष के नेता ने ऐसा किया होता तो…’

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से उनकी जाति के बारे में पूछ दिया। जिस पर अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी सांसद ने कहा,"जिसकी जाति का पता नहीं वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं।"

0
Shivpal Yadav

UP News: बीते मंगलवार को लोकसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जाति गणना के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कुछ ऐसा कह दिया जिससे अखिलेश यादव सहित शिवपाल यादव भड़क उठे। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से उनकी जाति के बारे में पूछ दिया। जिस पर अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी सांसद ने कहा,”जिसकी जाति का पता नहीं वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं।”

शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”जब हमने जाति जनगणना की मांग की थी यह समाज का मुद्दा था। लोकसभा में राहुल गांधी के बारे में जो टिप्पणी की गई वह व्यक्तिगत टिप्पणी थी, स्पीकर को उसे संसद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। अगर विपक्ष दल के नेता ने ऐसा कुछ कर दिया होता तो उसे संसद न से तुरंत ही हटा दिया जाता है। लेकिन वह सत्ताधारी पार्टी का सांसद है इसीलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।”

राहुल गांधी ने भी किया पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर के इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि,”अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है,मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इसे माफी भी नहीं चाहिए। मुझे इसकी जरूरत नहीं है। आप मुझे जितना चाहे अपमानित कर सकते हैं लेकिन आपको यह नहीं बोलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे। इस देश में जो भी दलितों के लिए बोलता है उसे दूसरों से गालियां खानी पड़ती हैं। मैं इन गलियों को खुशी-खुशी खा लूंगा। आप जितना चाहे उतनी गालियां दे सकते हैं।”

Read More-मनु भाकर ने देश का बढ़ाया मान, भारत के लिए जीता पहला पेरिस ओलंपिक मेडल, मोदी ने दी बधाई

Exit mobile version