Rahul Gandhi Nomination Form: अमेठी लोकसभा सीट पर लगातार अटकलें बनी हुई है। अब इसी बीच सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं। राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ने वाले हैं इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है उनका पर्चा खरीदने के लिए जिला महामंत्री बृजेश त्रिपाठी कचहरी पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों से दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे।
नामांकन की आखिरी दिन भरेंगे पर्चा!
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है इससे पहले कांग्रेस के पूर्व देश राहुल गांधी के नामांकन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी नामांकन की आखिरी दिन पर्चा दाखिल करेंगे। अमेठी पहुंचने पर सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने कहा,”गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ेंगा। सारी तैयारियां राहुल गांधी के लिए ही की गई है, किसी दूसरे शख्स के लिए नहीं। पार्टी कार्यकर्ता यही चाहते हैं कि गांधी परिवार का सदस्य ही अमेठी से चुनाव लड़ें।”
बीजेपी से कौन है उम्मीदवार?
वहीं भाजपा ने अमेठी से अपना उम्मीदवार उतार दिया है। अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार केंद्रीय गृहमंत्री स्मृति ईरानी है। स्मृति ईरानी अपना परिचय भी दाखिल कर चुकी हैं। स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो उनका सामना केंद्रीय गृहमंत्री स्मृति ईरानी से होने वाला है इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
Read More-कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, BJP को लेकर कही ये बात