Rahul Gandhi On Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी जोरों से प्रचार प्रसार हो रहा है। सभी पार्टियों एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं। वही अभी इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी पटपड़गंज में कांग्रेस उम्मीदवार अमिल चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंचे।
हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,’मीडिया मुद्दों की बात नहीं करता अंबानी की शादी दिखाते हैं जिसमें मोदी लाखों की घड़ी पहन कर जाते हैं। दिल्ली में सांस नहीं ली जाती है, सड़के टूटी हुई है। यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत फैलाने वाले भाजपा और आरएसएस के लोग दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है।’ इसी दौरान राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथ लिया है।
राहुल केजरीवाल को लिया आड़े हाथ
राहुल गांधी ने कहा कि,”केजरीवाल के जो भी मन में आता है कह देते हैं। केजरीवाल की पहले छोटी कर थी बिजली की पोल पर चढ़ गए थे। दिल्ली बदलने की बात करते थे लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी, दंगे हुए तो नजर नहीं आए केजरीवाल पहले भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते थे लेकिन दिल्ली में देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ केजरीवाल शीश महल में रहते हैं। मोहन भागवत ने संविधान का अपमान किया राम मंदिर और संसद के उद्घाटन के मौके पर आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं आने दिया गया।”
Read More-महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की जिस मूर्ति पर हुआ था विवाद, वही पहुंचकर किया माल्यार्पण