Home राजनीति ‘उनको सिर्फ अपनी वोट बैंक की चिंता है…’कांग्रेस पर पीएम मोदी का...

‘उनको सिर्फ अपनी वोट बैंक की चिंता है…’कांग्रेस पर पीएम मोदी का वार

पीएम मोदी ने नेहा हत्याकांड का भी जिक्र किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेहा की क्या गलती थी। तुष्टिकरण की राजनीति के आगे कांग्रेस ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं।

0
pm modi

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार चुनावी रैलियां को संबोधित कर रहे हैं। अब इसी बीच कर्नाटक के बेल्लारी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने नेहा हत्याकांड का भी जिक्र किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेहा की क्या गलती थी। तुष्टिकरण की राजनीति के आगे कांग्रेस ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं।

उनको सिर्फ वोट बैंक से मतलब है-पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि,’कांग्रेस की सरकार तुष्टीकरण को ही प्राथमिकता देती है। उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। उनको सिर्फ अपनी वोट बैंक की चिंता है। एक मानसिकता को आगे बढ़ाया जा रहा है जो कर्नाटक और देश के लिए खतरनाक है वोट बैंक के लिए अपराध और आतंक से समझौता नहीं किया जा सकता। लेकिन कांग्रेस कुछ भी सीखने को तैयार नहीं है। जब बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ उसे भी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया।’

वायनाड सीट को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वोट के लिए पीफआई जो आतंक को बना देने वाला देश विरोधी संगठन है जिस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। कांग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने में लगी हुई है।’ पीएम मोदी ने नेहा हत्याकांड का जिक्र इस भाषण के दौरान क्यों किया है। बता दे कर्नाटक हुबहु-धारवाड़ नगर निगम से कांग्रेस के पार्षद की बेटी नेहा हीरेमथ की हत्या कर दी गई थी। हुबली के एक कॉलेज में दिनदहाड़े नेहा की चाकू मार कर हत्या कर दी गई वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Read More-केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा-‘मोदी के तूफान से कांग्रेस ICU में पहुंची’

Exit mobile version