Friday, November 22, 2024

‘उन्हें मोदी से डर है…’ अखिलेश यादव के नामांकन पर मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने दिया बड़ा बयान963.*-

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कन्नौज सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अखिलेश यादव के नामांकन पत्र दाखिल करने पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भारतीय जनता पार्टी के नेता अपर्णा यादव का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी से डर रहे हैं जिसकी वजह से बड़े नेताओं को चुनाव में उतार रहे हैं। इस दौरान अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है।

अपर्णा यादव ने दिया बड़ा बयान

अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि,”लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने का मन बना चुके हैं। जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर हैं इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं। नेताजी ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाए लेकिन उन सीटों पर भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया। INDl गठबंधन के लोगों ने तय किया है कि पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए अपने बड़े नेताओं को उतरना ही पड़ेगा ‌ इसी के लिए उन्होंने ने नगमांकन दाखिल किया है।”

1998 से लेकर 2019 तक रहा सपा का कब्जा

आपको बता दें कन्नौज सीट पर 1998 से लेकर 2019 तक लगातार सपा का ही कब जा रहा है कन्नौज सीट को सपा का गढ़ माना जाता है। इसी सीट से अखिलेश यादव ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। लेकिन 2019 में डिंपल यादव को बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर से अपने पिता की सियासी विरासत को बचाने के लिए अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Read More-PM मोदी सहित राहुल गांधी पर लगा आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप,चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles