CM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आज बुधवार को किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक मैं किसानों को लेकर बहुत बड़े फैसले लिए गए। मोदी सरकार ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास सहित खरीफ की 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
मोदी सरकार ने किसानों को दी सौगात
मोदी सरकार ने किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट के बैठक में किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं। एमएसपी बढ़ोतरी को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, ‘मंत्रिमंडल ने लागत और मूल्य आयोग की सिफारिश के आधार पर 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी है। जिसमें धान के लिए नया एमएसपी 2,300 रुपए प्रति क्विंटल है जो पिछले मूल्य से 117 रुपए अधिक है। वही कपास में 501 रुपए की वृद्धि हुई है।’
सीएम योगी ने जताया आभार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा है कि,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप अन्नदाता किसान बंधुओं की समृद्धि के लिए NDA सरकार पूर्ण समर्पित होकर गतिशील है। किसान हित में लिए गए इस निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”
Read More-‘मेरा खून खोल गया…’,बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड को पीटकर हत्या करने के मामले पर आग बबूला हुई रवीना टंडन