Home राजनीति ‘राहुल गांधी का हो DNA टेस्ट…’, विधायक के बयान से मचा बवाल

‘राहुल गांधी का हो DNA टेस्ट…’, विधायक के बयान से मचा बवाल

विधायक ने मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, राहुल गांधी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए। वह चौथे दर्जे के नागरिक बन चुके हैं जो कि गांधी सरनेम से पुकारे जाने के लायक भी नहीं है।

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के बीच एलडीएफ के विधायक पीवी अनवर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिससे हंगामा मच गया है। विधायक ने मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, राहुल गांधी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए। वह चौथे दर्जे के नागरिक बन चुके हैं जो कि गांधी सरनेम से पुकारे जाने के लायक भी नहीं है।

राहुल गांधी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए-पीवी अनवर

केरल के सीएम पिनाराई विजय के खिलाफ राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया था जिससे हंगामा मच गया था। अब इस बयान पर एलडीएफ के विधायक अपने सवाल खड़े करते हुए कहा कि, नेहरू परिवार से नाता रखने वाला कोई शख्स कैसे इस तरह के बयान दे सकता है। मेरी राय है कि राहुल गांधी के डीएनए की जांच होनी चाहिए। इस बात में कोई विवाद नहीं है। इतना ही नहीं राहुल गांधी के बयान पर लेफ्ट के कई नेताओं ने नाराज की जाहिर की थी।

सीएम को लेकर क्या बोले थे राहुल गांधी

वायनाड से लोकसभा सांसद ने केरल में चुनाव प्रचार के दौरान केरल सीएम को लेकर कहा था कि आखिरकार पिनाराई विजय के खिलाफ केंद्रीय एजेंटीयों की तरफ से कोई पूछताछ या गिरफ्तारी की कार्रवाई क्यों नहीं की गई।वह भी तब जब उनके खिलाफ कई भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे।’

Read More-संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-’24 घंटे केजरीवाल को तिहाड़ जेल से…’

Exit mobile version